मवेशी तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर किया हमला
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी हाकिमपुर में 143वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार को उत्तर 24 परगना के सीमावर्ती इलाके में मवेशी तस्करी को विफल कर दिया
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी हाकिमपुर में 143वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार को उत्तर 24 परगना के सीमावर्ती इलाके में मवेशी तस्करी को विफल कर दिया.
मवेशी तस्करों ने अपने मंसूबे को अंजाम देने के लिए बीएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया था, हालांकि, हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए बीएसएफ जवान ने आत्मरक्षा में फायर कर सभी तस्करों को वापस खदेड़ दिया और छह मवेशी भी जब्त किये. इसके अलावा मालदा में भी तस्करों के चुंगल से पांच मवेशी छुड़ाये गये. साथ ही नशे के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में फेंसीडिल की 1295 बोतलें भी जब्त की गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है