बैरकपुर : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ भाजपा लीगल सेल ने निकाली रैली

बांग्लादेश में तिरंगा के अपमान, हिंदुओं पर अत्याचार और चिन्मय दास की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को बैरकपुर में वकील सड़क पर उतरे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:37 AM

बैरकपुर. बांग्लादेश में तिरंगा के अपमान, हिंदुओं पर अत्याचार और चिन्मय दास की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को बैरकपुर में वकील सड़क पर उतरे. भाजपा लीगल सेल ने विरोध रैली निकाली, जो बैरकपुर कोर्ट भवन से शुरू होकर एसएन बनर्जी रोड, बीटी रोड होते हुए चिड़ियामोड़ तक गयी. वहां पुलिस ने रैली को रोक दिया. इसके बाद चार लोगों के एक प्रतिनिधि दल ने बैरकपुर सीपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. मौके पर भाजपा के बैरकपुर जिला लीगल सेल के संयोजक प्रदीप कुमार सोम ने कहा कि चिन्मय दास के पक्ष में बांग्लादेश में 70 वकील खड़े हुए थे. उनके नाम से फर्जी मामला किया गया. कई के चेंबर तोड़ दिये गये. वकील गीता साहा ने कहा कि न्याय व सनातनियों की रक्षा के लिए वे लोग सड़कों पर उतरे हैं. अगर यह हिंसा बंद नहीं हुई, तो आनेवाले दिनों में जिलाधिकारी और बांग्लादेश हाइ कमीशन का अभियान किया जायेगा. मौके पर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा, प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शीलभद्र दत्ता, प्रदेश युवा मोर्चा प्रवक्ता सुप्रिया घोष, भाजपा बैरकपुर संगठनात्मक जिला के अध्यक्ष मनोज बंद्योपाध्याय, भाजपा के बैरकपुर संगठनात्मक जिला के प्रवक्ता अविष्कार भट्टाचार्य समेत अन्य उपस्थित थे. मौके पर भाजपा की नेता फाल्गुनी पात्रा ने कहा कि अगर यह हिंसा जारी रही, तो आने वाले दिनों में वे लोग बांग्लादेश हाइ कमीशन का अभियान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version