निगम में फिरहाद से मिले भाजपा विधायक, अटकलों का बाजार गर्म

हुगली जिले के गोघाट से भाजपा विधायक विश्वनाथ कारक शुक्रवार दोपहर कोलकाता नगर निगम पहुंचे, जिसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:42 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

हुगली जिले के गोघाट से भाजपा विधायक विश्वनाथ कारक शुक्रवार दोपहर कोलकाता नगर निगम पहुंचे, जिसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया. हालांकि, बाद में संवाददाताओं से बातचीत में विधायक ने स्पष्ट किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम से मिलने आये थे. मंत्री ने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में सड़कों से जुड़ीं समस्याएं हैं. इस बाबत ही वह बातचीत करने यहां आये थे. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली. फिरहाद से मुलाकात के बाद भाजपा विधायक ने संवाददाताओं को बताया कि क्षेत्र के विकास में राजनीतिक रंग नहीं देखना चाहिए. फिरहाद लंबे समय से विधायक हैं. मैं भी विधायक हूं. पहले वामपंथी था, अब भाजपा में हूं. यह एक मुलाकात है. इससे दलबदल का कयास लगाना बेफिजूल की बात है.

बता दें कि विश्वनाथ कारक वाममोर्चा के शासनकाल में माकपा के विधायक थे. बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये और 2021 के विधानसभा चुनाव में गोघाट से जीत हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version