245 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी में सीआइडी की बड़ी कार्रवाई

पश्चिम बंगाल पुलिस के सीआइडी के साइबर क्राइम विभाग की टीम ने शहर में सक्रिय एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह के तीन मास्टर माइंड समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 2:00 AM

तीन मास्टरमाइंड समेत 17 लोग गिरफ्तार

संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल पुलिस के सीआइडी के साइबर क्राइम विभाग की टीम ने शहर में सक्रिय एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह के तीन मास्टर माइंड समेत कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अभिषेक बंसल, मयंक चौधरी और अमित जिंदल बताये गये हैं. इनमें से अभिषेक सिलीगुड़ी का निवासी है. वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट भी है, वहीं मयंक चौधरी गुजरात के कच्छ में बस गया है. उसका पुश्तैनी गांव बिहार के मुजफ्फरपुर में भी है, वहीं अमित जिंदल हरियाणा के फरीदाबाद का निवासी बताया गया है. इनसे पूछताछ के बाद सीआइडी की टीम ने नागेरबाजार में प्राइवेट बैंक के एक मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 704 म्यूल अकाउंट जब्त किये हैं. जांच में पता चला कि इन म्यूल अकाउंट को गिरफ्तार आरोपियों ने कसबा इलाके में एक कार्यालय खोलकर बनाया था. शुरुआत में मयंक को गिरफ्तार करने के बाद वेस्ट बंगाल साइबर विंग व विधाननगर साइबर क्राइम थाने की टीम संयुक्त अभियान चलाकर मामले में गिरोह के तीन सरगना सहित 17 लोगों तक पहुंच गयी. कैसे इन आरोपियों तक पहंची पुलिस : पुलिस के अनुसार विधाननगर साइबर क्राइम थाने में 24 जून 2024 को एक व्यक्ति ने 1.13 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. उस व्यक्ति को ऑनलाइन निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा होने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया गया था. जालसाजों ने उनसे एक नामी कंपनी की वेबसाइट बनाकर ऐप डाउनलोड कराया. इसके बाद उक्त रुपये निवेश करा ठगी की वारदात को अंजाम दिया. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से मयंक चौधरी को पकड़ा. उससे पूछताछ के बाद अभिषेक बंसल और अमित जिंदल को गिरफ्तार किया गया. तीनों से पूछताछ में कसबा इलाके के इनके ऑफिस में छापेमारी कर इस मामले में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. विभिन्न देशों में फैलाया था नेटवर्क, दुबई से होता था ऑपरेट: सीआइडी सूत्रों ने बताया कि इनके ऑफिस से 704 बैंक अकाउंट के दस्तावेज सीआइडी ने बरामद किये हैं. बैंक अकाउंट को खंगालने पर पता चला कि उन अकाउंट में देशभर के 1594 लोगों से की गयी ठगी की रकम जमा की गयी. देशभर के लोगों से ठगी की कुल रकम 245 करोड़ रुपये होने का पता चला. यही नहीं, इस गिरोह ने देश के 29 राज्यों के 430 जिलों के 894 पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहनेवाले वालों को ठगी का शिकार बनाया है. इस गिरोह ने विभिन्न देशों में अपना नेटवर्क बनाया था. दुबई से इसे ऑपरेट किया जाता था. अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इनके साथ शामिल अन्य गिरोह के सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version