नये साल का जश्न मना रहे तृणमूल कांग्रेस नेताओं व समर्थकों पर हमला, कई लोग घायल
इस घटना का असर बुधवार सुबह तक देखा गया, जिसके चलते उत्तरपाड़ा-दिल्ली रोड पर ऑटो सेवाएं बंद रहीं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-1024x640.jpg)
हुगली. मंगलवार की देर रात नये साल का जश्न मना रहे तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले किये गये. घटना में ग्राम पंचायत सदस्य पार्थ नस्कर गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का असर बुधवार सुबह तक देखा गया, जिसके चलते उत्तरपाड़ा-दिल्ली रोड पर ऑटो सेवाएं बंद रहीं. पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात हुगली के उत्तरपाड़ा के मखला स्थित 20 नंबर वार्ड के ऑटो स्टैंड के पास नववर्ष का जश्न मनाया जा रहा था. रात साढ़े 11 बजे से 12 बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां उपद्रव मचाया. उन्होंने तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं पर बांस और लाठियों से हमला किया. डानकुनी के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत के सदस्य पार्थ नस्कर और तृणमूल युवा कार्यकर्ताओं की बेरहमी से पिटाई की गयी. इसके बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गये. घायलों को तत्काल उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. पार्थ नस्कर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पहले उत्तरपाड़ा के एक निजी अस्पताल और फिर रात में कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. वहीं, घटना के बाद देर रात स्टेशन इलाके की कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गयी. इस हमले की वजह क्या थी, इसे लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं. तृणमूल नेताओं का कहना है कि उत्तरपाड़ा स्टेशन के पास ऑटो स्टैंड के पीछे दिनदहाड़े नशे का कारोबार चलता है. पुलिस की छापेमारी के बाद यह कारोबार कुछ समय के लिए ठप हो जाता है, लेकिन जल्द ही फिर शुरू हो जाता है. आरोप है कि इस इलाके में अपराध की घटनाएं आम हो गयी हैं. स्थानीय निवासियों ने हमले में शामिल कुछ आरोपियों की पहचान की है. पुलिस ने जांच शुरू करते हुए बीती रात एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. सुबह तक कुछ और लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया. इस पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि पुलिस असली अपराधियों के बजाय निर्दोष लोगों को पकड़ रही है. उन्हें रिहा करने की मांग को लेकर सड़क जाम भी किया गया. इस घटना के चलते बुधवार को उत्तरपाड़ा-दिल्ली रोड पर ऑटो सेवा बंद रही. नये साल की शुरुआत में ही इस घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है. स्थानीय तृणमूल नेताओं ने मांग की है कि इलाके में मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगायी जाये. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है