कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की संख्या में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है, वहीं लोगों के स्वस्थ होने की भी हर दिन खबर मिल रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 531 लोग ठीक हुए, वहीं अब तक कोरोना संक्रमण को 9,218 लोगों ने मात दी है.

मंगलवार (23 जून, 2020) को राज्य स्वास्थ्य विभाग (Bengal health department) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रिकवरी रेट बढ़ कर 62.58 फीसदी पर पहुंच चुका है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में‍ 370 नये मामले सामने आये हैं. इसको लेकर राज्य में अब तक 14,728 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है. इस तरह अब तक 580 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: कोरोना इम्पैक्ट : 31 जुलाई तक बंगाल में बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, हायर सेकेंडरी की बची परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर होंगी

राज्य में कोरोना कहर के बीच राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीजों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 531 लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 9,218 लोग स्वस्थ हो गये हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 5,102 से घट कर अब 4,930 हो गयी है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बंगाल का रिकवरी रेट लगातार सुधरता जा रहा है. अब यहां रिकवरी रेट 60.50 फीसदी से बढ़ कर 62.58 प्रतिशत पर पहुंच चुका है, जो काफी अच्छा संकेत है. उधर, 24 घंटे में 9,423 नमूने जांचे गये हैं. अब तक कुल 4,20,277 सैंपल जांचे जा चुके हैं. इनमें से 3.50 फीसदी लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं. अब 8,819 लोग कोरेंटिन सेंटर में हैं, जबकि 1,21,294 लोग होम कोरेंटिन में हैं.

कोलकाता में कोरोना 81 नये मामले

राजधानी कोलकाता में महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. राज्य के अन्य जिलों की तुलना में सबसे खराब हालत कोलकाता की है. महानगर में हर दिन संक्रमण और मौत के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. महानगर में पिछले 24 घंटे में 81 लोग संक्रमित हुए हैं. एक दिन में 3 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में अब तक 4,815 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 339 लोगों की मौत हो चुकी है. महानगर में अब कोरोना के 1,877 सक्रिय मामले हैं. कोलकाता में अब तक 2,599 लोग ठीक हो चुके हैं. गत 24 घंटे 205 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.

24 घंटे में इन जिलों में हुई मौत

बुलेटिन के अनुसार, गत 24 घंटे में कोलकाता में 3, उत्तर 24 परगना में 3, हावड़ा में 4 और पूर्व मिदनापुर में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

Posted By : Samir ranjan.