Firhad Hakim : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मेयर व राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम (Firhad Hakim) ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की तरह कोई भी सीबीआई का सम्मान नहीं करता है. गौरतलब है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को संदेशखाली में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार, जमीन पर कब्जा करने, स्थानीय निवासियों पर उत्पीड़न के आरोपों की सीबीआई जांच का आदेश दिया है. जब फिरहाद हकीम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह टिप्पणी की. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने अब सीबीआई को क्या बना दिया है, लोग जैसे ट्रैफिक पुलिस का सम्मान नहीं करते वैसे ही सीबीआई का भी सम्मान नहीं करते हैं.

भाजपा ने फिरहाद हकीम पर किया पलटवार

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने फिरहाद हकीम की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, फिरहाद का दिमाग काम नहीं कर रहा है तभी तो राज्य के मंत्री होकर कह रहे है कि ट्रैफिक पुलिस का कोई सम्मान नहीं करता है. फिरहाद का यह कहना काफी अशोभनीय है. तृणमूल सहित विपक्षी दलों ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

Mamata Banerjee : शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर किया कटाक्ष कहा, ममता बनर्जी की तस्वीर लगे नोटबुक का हो रहा वितरण

सीएए, एनआरसी पर भी दिया बड़ा बयान

ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राज्य में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और समान नागरिक संहिता लागू नहीं होने देंगी. कुछ लोग चुनाव के दौरान ‘दंगा कराने’ की कोशिश करेंगे साथ ही उन्होंने लोगों से ‘साजिश का शिकार नहीं होने’ का आग्रह किया. उनका कहना है कि हम संशोधित नागरिकता अधिनियम, राष्ट्रीय नागरिक पंजी और समान नागरिक संहिता को स्वीकार नहीं करेंगे. अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से है.

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अपील- दंगा भड़काने वालों के जाल में नहीं फंसना है