WB News : बशीरहाट कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां से शनिवार को घंटों पूछताछ की. गत पांच जनवरी को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान उन पर हमला हुआ था. कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कर रहा है. मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी व तृणमूल कांग्रेस से निलंबित शेख शाहजहां न्यायिक हिरासत की अवधि बशीरहाट जेल में काट रहा है. शाहजहां व उसके साथियों के खिलाफ धनशोधन से जुड़े एक मामले की जांच इडी भी कर रहा है. उसी मामले को लेकर ईडी ने शनिवार को बशीरहाट कोर्ट में जेल में शाहजहां से पूछताछ के लिए आवेदन किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

शेख शाहजहां से ईडी ने जेल में की पूछताछ

कोर्ट की अनुमति मिलते ही ईडी अधिकारियों की एक टीम बशीरहाट जेल पहुंची, जहां उससे घंटों पूछताछ हुई. ईडी अधिकारियों के साथ कुछ दस्तावेज, लैपटॉप व एक प्रिंटर भी मौजूद था. सूत्रों के अनुसार, धनशोधन मामले की जांच के तहत शाहजहां के करीबी माने जाने वाले व्यवसायियों के ठिकानों से मिली जानकारी के आधार पर शाहजहां से कुछ सवाल पूछे गये. हालांकि, जांच के बाबत आधिकारिक तौर पर ईडी की ओर से पूछताछ को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया गया है.गौरतलब है कि ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के बाद संदेशखाली के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि शाहजहां और उसके साथी जमीनों पर जबरन कब्जा कर अवैध भेड़ी बना बड़े पैमाने पर मछली पालन के कारोबार से जुड़े हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी कृष्णानगर से शुरु करेंगी लोकसभा चुनाव प्रचार,अगले सप्ताह रहेंगी उत्तर बंगाल के दौरे पर

शेख शाहजहां के अवैध धन की जांच में जुटी ईडी

यह भी आशंका जतायी गयी है कि शाहजहां और उसके साथियों ने मछलियों के आयात व निर्यात कारोबार में वित्तीय अनियमितता बरती है. उक्त मामले का संज्ञान लेकर ईडी ने एक इसीआइआर (शिकायत) दर्ज कर जांच शुरू की. इस मामले में ईडी की छापेमारी जिन व्यवसायियों के ठिकानों पर हुई थी, उनके मछली के आयात व निर्यात और मछली कारोबार में शाहजहां से जुड़े होने की बात सामने आयी है. ईडी को आशंका है कि मछलियों के आयात-निर्यात के कारोबार के जरिये बड़े पैमाने पर अवैध धन दूसरे देशों में स्थानांतरित किये गये. यह अवैध धन शिक्षक नियुक्ति घोटाले से जुटाया गया काला धन हो सकता है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सर पर बैंडेज लगी स्थिति में पहुंची गार्डेनरीच, जानें क्या कहा सीएम ने..