Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
WB News : लोकसभा चुनाव से पहले राज्य पुलिस डीजीपी राजीव कुमार (Rajeev Kumar) को हटाने का आदेश देने के साथ ही चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से तीन वैकल्पिक नाम मांगे थे. आयोग को सोमवार शाम पांच बजे तक प्रस्ताव सौंपने का निर्देश दिया गया. उस समय सीमा के अनुसार, राजीव के उत्तराधिकारी पद के लिए राज्य द्वारा तीन नाम प्रस्तुत किए गए थे. आयोग ने अपने एक जानकार को राज्य के अगले डीजीपी की जिम्मेदारी दी. राज्य के अगले डीजीपी विवेक सहाय को बनाया गया है.
2021 में ममता बनर्जी के मुख्य सुरक्षा सलाहकार थे विवेक सहाय
2021 विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गई थीं. उस समय उनके मुख्य सुरक्षा सलाहकार विवेक थे. उन्हें पिछले नवंबर में डीजी (होमगार्ड) के पद पर तैनात किया गया था. संयोग से, विवेक के साथ, दो अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों, संजय मुखर्जी और राजेश कुमार को सरकार ने राज्य पुलिस के अगले महानिदेशक के रूप में आयोग में भेजा था. संजय अब राज्य अग्निशमन विभाग के डीजी हैं. राजेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रमुख हैं.
राजीव को चुनाव से पहले दो बार उनके पद से हटाया गया था
चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से इस पद पर नई नियुक्तियों के लिए सोमवार शाम पांच बजे तक तीन नाम भेजने को कहा था. आम तौर पर ऐसे तबादले मतदान से पहले आयोग के आदेश पर किए जाते हैं. इससे पहले भी राजीव को चुनाव से पहले दो बार उनके पद से हटाया गया था. इसके बाद 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले राजीव को पद से हटा दिया गया था. 2019 के लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद राजीव को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा गया था. बाद में राजीव लंबे समय तक केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव रहे. राज्य पुलिस के महानिदेशक के रूप में मनोज मालबिया का कार्यकाल कुछ महीने पहले समाप्त हो गया था.