कोलकाता, अमित शर्मा : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर घुसपैठ की दो कोशिशें हुईं. दोनों ही कोशिशों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने नाकाम कर दिया.

वोटिंग से पहले बांग्लादेश से 2 बार हुई घुसपैठ की कोशिश

पश्चिम बंगाल की 8 लोकसभा सीटों पर सोमवार (13 मई) को मतदान होना है. इनमें नदिया जिले की दो लोकसभा सीटों (कृष्णानगर व रानाघाट) पर भी वोटिंग होगी. ये दोनों लोकसभा सीटें उत्तर 24 परगना से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब हैं. यहां होने वाले मतदान के ठीक एक दिन पहले यानी रविवार (12 मई) को को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश से घुसपैठ की कोशिश को न केवल नाकाम किया, बल्कि घुसपैठियों को वापस भी खदेड़ दिया.

बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने घुसपैठियों को खदेड़ा

बताया जा रहा है कि रविवार को उत्तर 24 परगना स्थित सीमा चौकी रनघाट इलाके में बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ करने की दो बार कोशिश की गयी, लेकिन दोनों ही बार सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों को वापस भागने के लिए मजबूर कर दिया.

Also Read : झारखंड में कैसे रुकेगी बांग्लादेशियों की घुसपैठ? हाइकोर्ट में सुनवाई के दौरान जानें क्या हुआ

मुखबिरों ने दी थी सूचना- बड़ी संख्या में घुसपैठ की है तैयारी

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार (11 मई) की देर रात ही बीएसएफ की 68वीं बटालियन को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सीमा चौकी रनघाट इलाके से बड़ी तादाद में बांग्लादेशी घुसपैठ कर सकते हैं. यह भी अंदेशा जताया गया कि चौथे चरण के तहत होने वाले मतदान को प्रभावित करने के इरादे से उनकी घुसपैठ की योजना है.

भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे 20 लोग

सूचना के आधार पर रनघाट इलाके में निगरानी और बढ़ा दी गयी. इसी बीच, ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेश से करीब 20 लोगों को अवैध तरीके से भारतीय सीमा की ओर बढ़ते देखा. वे कोदलिया नदी को पार करके भारतीय सीमा में घुस आये थे. बीएसएफ के जवानों ने उन्हें पहले वापस लौटने को कहा. इसके बावजूद बांग्लादेशी घुसपैठिये आगे बढ़ते रहे. उनके पास धारदार हथियार भी देखे गये.

बीएसएफ की फायरिंग के बाद बांग्लादेश की ओर भागे घुसपैठिए

घुसपैठियों को रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों ने स्टन ग्रेनेड फेंके. इस पर भी वे जब नहीं रुके, तब बीएसएफ ने हवाई फायरिंग की. इसके बाद घुसपैठिये वापस बांग्लादेश की ओर भाग निकले. रविवार को ही तड़के सीमा चौकी रनघाट के दूसरे क्षेत्र से करीब 16 बांग्लादेशी अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि. बीएसएफ की कार्रवाई के बाद उन्हें वापस बांग्लादेश में खदेड़ दिया गया. बीएसएफ के जवानों की फायरिंग में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.

बीजीबी के साथ फ्लैग मीटिंग करेगा बीएसएफ

बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआइजी व प्रवक्ता अमरीश कुमार आर्य ने कहा लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के पहले घुसपैठ की बड़ी कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने बड़ी ही बहादुरी के साथ नाकाम किया है. इस घटना को लेकर बीएसएफ के अधिकारी बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के साथ फ्लैग मीटिंग करेंगे और इस मामले को लेकर ‘स्ट्रॉन्ग प्रोटेस्ट’ नोट भी दिया जायेगा. श्री आर्य ने आगे कहा कि बीएसएफ किसी भी सूरत में भारत में घुसपैठ नहीं होने देगी.

Also Read

WB News : चुनाव को लेकर बीएसएफ की सख्ती में मुर्शिदाबाद में 2.2 करोड़ की हेरोइन जब्त

लोकसभा चुनाव के बीच बांग्लादेश से सोने की तस्करी को बीएसएफ ने किया नाकाम, 2.35 करोड़ का गोल्ड जब्त

बांग्लादेशी घुसपैठियों से प्रभावित जिलों में एनआरसी लागू हो : डॉ निशिकांत

बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्या को पश्चिम बंगाल से निर्वासित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं संगीता