WB News : पश्चिम बंगाल में तृणमूल उम्मीदवार काकोली घोस दस्तीदार (Kakoli Ghosh Dastidar) की पार्टी कार्यालय जाते समय उत्तर 24 परगना के बारासात में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल उम्मीदवार के सिर पर हल्की चोट आयी है. उन्हें बारासात अस्पताल ले जाया गया. तृणमूल सूत्रों के अनुसार, काकोली बुधवार दोपहर को मध्यमग्राम में दिघाबेरिया के घर से निकलीं और मध्यमग्राम जिला पार्टी कार्यालय जा रही थीं. तभी यह घटना घटी. कथित तौर पर एक निजी कार ने काकोली की कार में सीधी टक्कर मार दी. निवर्तमान सांसद के सिर में चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया.

काकोली घोष की हालत स्थिर

बारासात अस्पताल जाते समय काकोली ने कहा, ”वहां एक पार्टी का कार्यक्रम था. मैं पार्टी कार्यालय जा रही थी. अभी घर से निकला हूं. तभी एक कार आई और मेरी कार से टकरा गई. इतनी जोर से मारा कि कार के चारों दरवाजे लॉक हो गये. सिर में चोट लग गई है. अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक सुब्रत मंडल ने कहा, कुछ परीक्षण किए गए हैं. सीटी स्कैन कराया गया. लेकिन स्थिति स्थिर बनी हुई है.

Mamata Banerjee : असम के सिलचर में ममता बनर्जी ने किया ऐलान, भविष्य में I.N.D.I.A गठबंधन का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस करेगी

कुछ दिन पहले ममता बनर्जी अपने आवास में पर गिरकर हुई थी घायल

पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को गहरी चोट लगी थी. उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया गया. बताया जा रहा था कि वे अपने आवास में टहल रही थीं. इसी दौरान गिरकर घायल हो गयीं थी. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी उन्हें देखने एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. टीएमसी ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी थी कि पार्टी की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगी है.

Mamata Banerjee : जलपाईगुड़ी की सभा में ममता बनर्जी ने ‘चोर नारे’ की नारेबाजी लगाने के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दी चेतावनी.