पश्चिम बर्दवान में 97 शतायु वोटरों के नाम तालिका में किये गये शामिल
पानागढ़: पारिवारिक अशांति के बाद दो बेटों के साथ एक महिला ने रेल लाइन पर कूदकर जान दे दी. घटना सोमवार सुबह की है. पश्चिम बर्दवान जिला के पानागढ़ रेलवे स्टेशन के 102 नंबर रेल फाटक के नजदीक महिला ने दो बेटों के साथ आत्महत्या कर ली.
अतिरिक्त जवानों को किया गया तैनात
घटना की सूचना मिलने के फौरन बाद पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गये. दुर्गापुर तथा अंडाल जीआरपी को मिली सूचना के बाद जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंचे. परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया.
Also Read: Anubrata Mondal News: अणुव्रत मंडल की सलामती के लिए बोलपुर में महायज्ञ
रघुनाथपुर के रहने वाले थे मृतक
जीआरपी ने तीनों शवों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रेल पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम सीमा पंडित (26), पुनीत पंडित (8) तथा प्रणीत पंडित (6) हैं. ये सभी बुदबुद थाना इलाके के आउस ग्राम दो ब्लॉक रघुनाथपुर के रहने वाले थे.
पति की प्रताड़ना से तंग आकर सीमा ने दे दी जान
मृतका के ससुर उमाशंकर पंडित ने बताया कि रविवार देर रात पुत्र दशरथ पंडित ने शराब पीकर घर में मारपीट की थी. इसी से आजिज आकर सीमा ने अपने दोनों पुत्रों के साथ आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से ही दशरथ पंडित फरार बताया जा रहा है. रेल पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. इस घटना के बाद से मुहल्ला में मातम पसर गया है.
शराब पीकर मार-पीट करता था दशरथ
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दशरथ शराब पीकर अपने परिवार के लोगों को मारता-पीटता था. कल रात भी उसने जमकर हंगामा किया. अपनी मां, पिता, पत्नी आदि की पिटाई कर दी. इसी कलह से तंग आकर उसकी पत्नी ने सुबह रेल लाइन पर कूदकर जान दे दी.
तृणमूल नेता भी मौके पर पहुंचे
स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह-सुबह हुई इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद आउसग्राम दो ब्लॉक के तृणमूल पार्टी अध्यक्ष रामकृष्ण घोष भी मौके पर पहुंचे.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उन्होंने बताया कि घटना वास्तव में काफी दर्दनाक है. दो छोटे मासूम बच्चों के साथ मां ने रेल लाइन पर कूदकर आत्महत्या कर ली. जीआरपी ने बताया कि तीनों ही मृतकों का मुआयना करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. मृतका के पति की तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट – मुकेश तिवारी