नये वर्ष में ब्लास्टिंग से लोगों को राहत दिलाने की कोशिश
बीते दिनों बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के चरणपुर कोलियरी के कोयला खदान कार्यालय में स्थानीय लोगों ने ब्लास्टिंग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कोलियरी के कार्यालय में उपकरणों को तोड़ दिया गया तथा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
आसनसोल.
बीते दिनों बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के चरणपुर कोलियरी के कोयला खदान कार्यालय में स्थानीय लोगों ने ब्लास्टिंग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कोलियरी के कार्यालय में उपकरणों को तोड़ दिया गया तथा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इस विषय को लेकर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कोलियरी प्रबंधन, पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय लोगों को लेकर त्रिपक्षीय बैठक की. बैठक के बाद कोलियरी प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि ब्लास्टिंग, नियमों की अनदेखी करके नहीं की जायेगी. सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपायों की जांच के बाद ही ब्लास्टिंग होगी. विधायक तथा आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि बीते दिनों ब्लास्टिंग के कारण घरों में क्षति को देखते हुये नाराज लोगों ने तोड़फोड़ की थी. इस कोलियरी में लगातार ब्लास्टिंग की वजह से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. लेकिन कोलियरी प्रबंधन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. इस मामले को लेकर उन्होंने कोलियरी प्रबंधन, पंचायत सदस्यों, क्षेत्र के चार गांवों के निवासी व स्थानीय थाने के प्रभारी सहित सभी संबंधित पक्षों के साथ बैठक की. यहां लोगों ने अपनी समस्याओं को कोलियरी प्रबंधन के सामने रखा. उनकी परेशानियों को सुना गया और उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया. विधान उपाध्याय ने कहा कि मंगलवार बेहद अच्छे माहौल में बैठक हुई. जहां लोगों ने अपनी परेशानियों को बताया. उनकी समस्याओं के निराकरण के बारे में फैसला लिया गया.उन्होंने बताया कि बैठक में इस क्षेत्र में करीब एक साल से बंद एक स्कूल को नये टेंडर के माध्यम से खोलने पर फैसला लिया गया है. जिसके लिए 32 लाख रुपये का टेंडर किया गया है. मौके पर बाराबनी ग्राम पंचायत सभापति असित सिंह के साथ पुलिस और इसीएल के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है