बीरभूम : तिलपाड़ा बैराज से वाहनों को किया जायेगा नियंत्रित

जिले के सिउड़ी तिलपाड़ा बैराज अगले दो माह तक आंशिक रूप से बंद रहेगा. इस बीच ट्रैफिक नियंत्रित किया जाएगा. भारी मालवाहक वाहनों को पड़ोसी राज्य कारखंड से होकर भेजा जाएगा. शुक्रवार को सिउड़ी में झारखंड व जिले के उच्च अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:53 PM

बीरभूम.

जिले के सिउड़ी तिलपाड़ा बैराज अगले दो माह तक आंशिक रूप से बंद रहेगा. इस बीच ट्रैफिक नियंत्रित किया जाएगा. भारी मालवाहक वाहनों को पड़ोसी राज्य कारखंड से होकर भेजा जाएगा. शुक्रवार को सिउड़ी में झारखंड व जिले के उच्च अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में जिलाधिकारी बिधान रॉय, जिला पुलिस अधीक्षक राजनारायण मुखोपाध्याय, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, मुख्यालय के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट, राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण, सिंचाई विभाग, परिवहन विभाग के साथ-साथ झारखंड के रानीश्वर पुलिस थाना के अधिकारी मौजूद रहे. गौरतलब है कि स्वतंत्र भारत की पहली पंचवर्षीय योजना के तहत सिउड़ी के तिलपाड़ा इलाके में सिंचाई के लिए जलाशय की योजना बनायी गयी थी. जांच के दौरान जलाशय में दरार मिलने के कारण पानी खाली कर मरम्मत का काम शुरू किया गया है. इसे लेकर तिलपाड़ा बैराज सेतु से मालवाहक ट्रक नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि यात्री बसें, छोटी कारें, दोपहिया और तिपहिया वाहन चलेंगे. उस पर भी नियंत्रण किया जाएगा. जलाशय की मरम्मत के अलावा पुल के ऊपरी हिस्से पर पिच में आयी खराबी को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इसकी मरम्मत का भी निर्देश दिया गया है. मरम्मत के साथ-साथ पुल पर एक तरफ से वाहनों को चलाया जायेगा. भारी और माल ढोने वाले ट्रक मोहम्मदबाजार और सिउड़ी से पड़ोसी राज्य झारखंड के रानीश्वर होते हुए चलेंगे. 60 फीसदी वाहन झारखंड से होकर जायेगा व 40 फीसदी वाहन सैंथिया के कुनुरी बागडोला कॉजवे से होकर जायेंगे. सैंथिया न्यू ब्रिज बंद रहेगा. यह 31 दिसंबर को खुलेगा.

दोबारा बैठक में इसकी समीक्षा होगी. उस समय सैंथिया मयूरेश्वर रोड पर तालतला मोड़ से यातायात को दो खंडों में विभाजित किया जाएगा. ऐसे में पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि तालतला चौराहे पर जाम न लगे. चूंकि यह सर्दियों का मौसम है, इसलिए जिले में दो राष्ट्रीय स्तर का मेले आयोजित होता है, उसमें शांतिनिकेतन में पौष मेला और जयदेव केंदुली मेला शामिल है. पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है. सिउड़ी, मोहम्मदबाजार व सैंथिया थाना के ओसी को माल की ओवरलोडिंग पर सख्ती से निगरानी करने के लिए कहा गया है. आज की बैठक में सिंचाई विभाग व राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण ने 15 फरवरी तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य लेकर योजना बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version