पश्चिम बर्दवान में 97 शतायु वोटरों के नाम तालिका में किये गये शामिल
आसनसोल.
आसनसोल ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ब्रांच के सभी पदाधिकारियों के साथ मासिक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आसनसोल रेल मंडल के रेल कार्मिकों की समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा हुई. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर दशरथ ठाकुर ने बताया कि आसनसोल रेल मंडल में गार्ड व ड्राइवरों की बहुत ही समस्या हो रही है. इन समस्याओं को लेकर उन्होंने चर्चा की. गार्ड व ड्राइवर को ओटी, संपूर्ण रूप से रेस्ट, प्रमोशन आदि मुद्दों पर बात हुई. उनपर होने वाले काम के दबाव पर भी बात हुई. इसके अलावा उनके क्वार्टर की रिपेयरिंग, ओल्ड पेंशन स्कीम चालू करने सहित अन्य चर्चा हुई. ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय वाइस प्रेसिडेंट सेंट्रल दशरथ ठाकुर, गोपाल प्रसाद, आरके सिंह, हेमंत कुमार, संतोष कुमार आदि इस अवसर पर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है