चोरी की 10 घटनाओं में शामिल चार चोर हुए गिरफ्तार, सात दिनों की पुलिस रिमांड
पूर्व बर्दवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत एक माह में पीएचइ विभाग में मौजूद पीतल के सामानों की चोरी की 10 घटनाओं0 की जांच करते हुए जिला पुलिस ने मेमारी शारदा पल्ली से विभाग के चोरी के सामान समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विगत एक माह में पीएचइ विभाग में मौजूद पीतल के सामानों की चोरी की 10 घटनाओं0 की जांच करते हुए जिला पुलिस ने मेमारी शारदा पल्ली से विभाग के चोरी के सामान समेत चार चोरों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को बर्दवान दक्षिण के एसडीपीओ अभिषेक मंडल ने प्रेस मीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को बर्दवान जिला अदालत में पेश किया जायेगा. पुलिस ने सात दिनों के रिमांड के लिए आवेदन करेगी. श्री मंडल ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के पीएचइ विभाग के पंप हाउस से पीतल के सामानों की लगातार चोरी पिछले एक माह से हो रही थी. इस बाबत जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद एक टीम बनायी गयी थी. उक्त टीम ने जांच पड़ताल के बाद मेमारी के शारदा पल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के बाद मेमारी के ही इच्छापूर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.इनके पास से सरकारी विभाग से चोरी किये गये सामान भी बरामद किये गये. इसके साथ ही उक्त चोरों के पास से मौजूद टूल्स भी बरामद किया गया है. श्री मंडल ने बताया कि विगत एक माह में सरकारी सामानों की चोरी के 10 मामले विभिन्न थानों में दर्ज किये गये थे. श्री मंडल ने बताया कि भातार थाने में गत 12 दिसंबर को भी पंप हाउस में चोरी हुई थी. चोरी का जो सामान बरामद हुआ है वह मूलतः भातार थाना क्षेत्र से चोरी हुआ सामान है. इन सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जायेगी. पता लगाया जायेगा कि इस चोरी के धंधे में और कौन कौन लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है