पश्चिम बर्दवान में 97 शतायु वोटरों के नाम तालिका में किये गये शामिल
बर्नपुर.
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर सेल-आइएसपी के टाउन सर्विसेज बिल्डिंग के सामने बेकरी मैदान में सहायक उपकरण वितरण समारोह में 350 दिव्यांग्जनों को करीब 850 सहायक उपकरण प्रदान किये गये. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक प्रभारी (बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात सयंत्र) बीपी सिंह के साथ सभी कार्यकारी निदेशक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इसके अलावा यूनियन और ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, मीडियाकर्मी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक प्रभारी बीपी सिंह एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन करके किया. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में इस्को इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण समारोह के सफल आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि किसी भी संस्था की सफलता का मापदंड उसकी वित्तीय सफलता से नहीं, अपितु उस संस्था द्वारा वंचित और उपेक्षित समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए किये गये प्रयास हैं. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन) यूपी सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोग दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण जैसे व्हील चेयर , मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल, वैशाखी, मानसिक दिव्यांगजनों के लिए किट और मोबाइल फोन, नेत्रहीनों के लिए छड़ी, डेजी प्लेयर, स्मार्ट केन एवं स्मार्ट फोन, बधिरों के लिए कान की मशीन आदि प्रदान किये गये, जिससे दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सरल एवं सुगम बनाया जा सके. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) बिनोद कुमार ने अपने स्वागत भाषण में आज के समारोह में आये सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि आइएसपी का सीएसआर विभाग आज क़रीब आठ सौ पचास सहायक उपकरण, तीन सौ पचास पूर्व चिन्हित लाभार्थियों में वितरित कर रहा है. इस्को इस्पात संयंत्र एवं एलिमको के बीच 12 अप्रैल 2024 को समझौता हुआ था, जिसके अंतर्गत पचास लाख रुपये के सहायक उपकरणों का वितरण दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के बीच किया जाना था. सहायक उपकरण वितरण समारोह तत्कालीन उस समझौते का ही एक हिस्सा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है