Amit Shah : पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रोड शो किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य में 25 हजार 753 लोगों की नौकरियां रद्द कर दीं. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान उस मुद्दे को उजागर करते हुए तृणमूल नेता ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता सरकार नौकरी देने के लिये भी लेती है रिश्वत ऐसे में बंगाल के गरीबों कैसे मिलेगी नौकरी.

अमित शाह ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम लेकर उन पर हमला बोला

रायगंज की सभा में अमित शाह ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम लेकर उन पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”उनके एक मंत्री के घर से 51 करोड़ नकद निकला. पार्थ चट्टोपाध्याय आज जेल में बैठे हैं. वहीं, शाह ने कहा, ”मैं जानना चाहता हूं कि बंगाल में ये कट मनी, ये नौकरी, ये खनन में भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए या नहीं. क्या ममता बनर्जी ऐसा कर सकती हैं? केवल नरेंद्र मोदी सरकार ही इसे रोक सकती है.

भाजपा ने बंगाल में रामनवमी पर भड़कायी हिंसा : ममता बनर्जी

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मालदा में किया रोड शो

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के मालदा में लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले मंगलवार को एक रोड शो किया.रोड शो मालदा दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में प्रधान डाकघर मोड़ से रवीन्द्र प्रतिमा तक के लिए शुरू हुआ. फूलों और पार्टी के बैनरों से सजी गाड़ी के ऊपर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ खड़े शाह को भीड़ की ओर हाथ हिलाते देखा गया. भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह की प्रशंसा में नारे लगाए. सड़क के दोनों ओर सैकड़ों लोग जमा थे.इस सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल में भाजपा के खिलाफ असली लड़ाई लड़ रही है तृणमूल