Tollywood News : बांगला फिल्म-सीरियल निर्माता आज से हड़ताल पर, टॉलीवुड में विवाद सुलझने तक सारी शूटिंग बंद
Tollywood News : 29 जुलाई से सभी बंगाली भाषा शूटिंग फ्लोर से तब तक अनुपस्थित रहें जब तक कि निर्देशकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Shooting-1024x683.jpg)
Tollywood News : टॉलीवुड जो कि हर सुबह लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ सक्रिय रहता था आज वह सन्नाटा पसरा हुआ है. सप्ताह की शुरुआत में, टॉलीवुड के अंदर कैमरे बंद पड़े है, आवाज नहीं है.लोगों की चहल- पहल नहीं मिल रही है. गौरतलब है कि पूर्व निर्धारित निर्णय के तहत निदेशक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. डायरेक्टर्स गिल्ड ने एक अधिसूचना के माध्यम से इस खबर की जानकारी दी. अधिसूचना में लिखा है, अधिकांश निर्देशकों की भावनाओं और राय को महत्व और सम्मान देते हुए, संगठन की कार्यकारी समिति सदस्यों से अनुरोध करती है कि वे कल 29 जुलाई से सभी बंगाली भाषा शूटिंग फ्लोर से तब तक अनुपस्थित रहें जब तक कि निर्देशकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है. यह अनुरोध बंगाली के अलावा अन्य भाषाओं पर लागू नहीं होता है.