WB News : चोरी के 44 मोबाइल जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

WB News : दुर्गापुर में जांच के दौरान जब उसकी तलाशी अभियान की गई तो उसी दौरान उसके सूटकेस में 44 मोबाइल बरामद की गई है. सब मोबाइल मालदा से बांग्लादेश भेजा जाता था. जुर्म स्वीकार करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

By Shinki Singh | March 30, 2024 7:02 PM
an image

आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को देखते हुए पूरे आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षा विभाग को काफी सतर्क कर दिया गया है और ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी को भी खास निर्देश दिया गया है की ट्रेन में एस्कॉर्ट करने के दौरान किसी व्यक्ति के संदेह होने के कारण तत्काल इसकी जांच की जाए किसी को देखते हुए आज न्यू दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में ट्रेन एस्कॉर्टिंग के दौरान बी 7 कोच के 62 नंबर बर्थ पर एक यात्री यात्रा कर रहे थे. जांच के दौरान उसके पास से कई माेबाइल फोन बरामद किया गया .

चोरी के 40 मोबाइल जब्त

अभियुक्त का नाम नौशाद अली है. वह मालदा का रहने वाला है. दिल्ली से चोरी का मोबाइल लेकर राजधानी में सवार होकर आ रहे थे. दुर्गापुर में जांच के दौरान जब उसकी तलाशी अभियान की गई तो उसी दौरान उसके सूटकेस में 44 मोबाइल बरामद की गई है. सब मोबाइल मालदा से बांग्लादेश भेजा जाता था. जुर्म स्वीकार करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई के लिए हिरासत में लिए गए व्यक्ति के साथ अंडाल लाया गया.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी कृष्णानगर से शुरु करेंगी लोकसभा चुनाव प्रचार,अगले सप्ताह रहेंगी उत्तर बंगाल के दौरे पर

संदिग्ध यात्रियों की जांच के लिए दुर्गापुर आरपीएफ पोस्ट की एक टीम

प्लेटफार्म में ऐसे संदिग्ध यात्रियों की जांच के लिए दुर्गापुर आरपीएफ पोस्ट की एक टीम बनी है, जिसमें एसआइ पवन पुष्कर, एसआइ शिव नारायण यादव और आरपीएफ पोस्ट दुर्गापुर के अन्य अधिकारी व जवान शामिल हैं. दुर्गापुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के अधिकारियों ने ट्रेन में जाकर उस यात्री के सूटकेस की तलाशी ली, उसमें से चोरी के 44 मोबाइल फोन जब्त हुए. पूछताछ में आरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष उक्त यात्री ने माना कि ये सब चोरी के सेलफोन हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी कृष्णानगर से शुरु करेंगी लोकसभा चुनाव प्रचार,अगले सप्ताह रहेंगी उत्तर बंगाल के दौरे पर

Exit mobile version