कोलकाता नगर निगम का बजट आज

कोलकाता नगर निगम का बजट शनिवार को निगम मुख्यालय में पेश किया जायेगा. मेयर फिरहाद हकीम दोपहर दो बजे बजट पेश करेंगे. बजट को पास कराने के लिए मेयर इन काउंसिल की बैठक भी होगी. निगम का तीन दिवस बजट सत्र मंगलवार तक चलेगा. सोमवार व मंगलवार को बजट पर चर्चा होगी. इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षद बजट पर अपना पक्ष रखेंगे. गौरलब है कि निगम अपने घाटे के कम करने के लिए पिछले कुछ वर्षों से लगातार कोशिश कर रहा है. मेयर फिलहाल बीमार हैं. उनकी चिकित्सा एक निजी अस्पताल में चल रही है. बीमार हालत में ही मेयर शुक्रवार को विधानसभा में पहुंचे थे. उन्होंने दिवंगत विधायक इदरीश अली के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसी तरह मेयर शनिवार को निगम पहुंच कर बजट पेश करेंगे. इससे पहले, वह विधानसभा भी जायेंगे, जहां वह ठेका टेनेंसी कानून में संशोधन के लिए बिल पेश करेंगे.