Uttarakhand Weather : श्रावन का महीना सोमवार से शुरू होने वाला है. इससे पहले कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के नैनीताल में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. विभाग ने 21-22 जुलाई को भारी से बहुत भारी का अनुमान जताया है. डीएम ने सुरक्षा व बचाव को लेकर एडवाइडजरी भी जारी की है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नैनीताल में रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, 21 और 22 जुलाई को जिले के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.

अधिकारियों को दिया गया ये निर्देश

सभी एसडीएम के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. उन्हें जलभराव वाले क्षेत्रों में अलर्ट रहने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग को गर्भवतियों और बीमार लोगों को अस्पतालों में ले जाने के लिए एहतियात बरतने को कहा गया है. पेड़ गिरने की आशंका के मद्देनजर ट्रैफिक को लेकर भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है. अधिकारियों को मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है, साथ ही उन्हें 24 घंटे फोन ऑन रखने को कहा गया है.

Read Also : Weather 5 Days: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र, इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, देखें अगले 5 दिनों का मौसम

हेल्पलाइन नंबर जारी

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी प्रशासन ने जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं…

  1. SDRF/NDRF से 9412930237/ 8938860982/9557564006 पर संपर्क करें.
  2. आपातकालीन स्थिति में डायल 112/ 9411112979/9412087770 पर कॉल करके मदद मांगे.

उत्तराखंड के अन्य जिलों का मौसम

मौसम विभाग ने प्रदेश के तीन जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. ये जिले हैं- चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर. इन जिलों में 21 जुलाई और 22 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और हरिद्वार में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.