UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी के बाद भी सक्रीय रहेगें मेघ, उमस से मिलेगा निजाद
आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मेघ सक्रीय रहने का अनुमान है. जन्माष्टमी के दिन भी राज्य के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बादल बरसने का अनुमान है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/kal-ka-mausam_-weather-alert-1-1024x683.jpg)
UP Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश कई हिस्सों में आगामी दिनों में मध्यम और तेज बारिश की संभावना जताई है. आज प्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अतिरिक्त अन्य कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है. अभी आने वाले कुछ दिन राज्य में अच्छी बारिश होगी जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी.
जन्माष्टमी पर गरज चमक के साथ बरेसेंगे मेघ
उत्तर प्रदेश मौसम विभाग आगामी दिनों के लिए अच्छी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया है की जन्माष्टमी पर पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक गरज-चमक के साथ बारिश सकती है. इसके अतिरिक्त यूपी के अन्य हिस्सों में भी कुछ स्थानों में मानसून सक्रीय रहने वाले हैं. आगामी 27 और 28 अगस्त को भी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान बादलों के गरजने और बिजली गिरने भी संभावना है. इसके बाद 28 और 30 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
इन जिलों में होगी तेज बारिश
उत्तर प्रदेश मौसम की मानें तो आज और कल प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, इटावा, झांसी, ललितपुर,बांदा, चित्रकूट, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, कौशांबी और आसपास के क्षेत्र में भी तेज बारिश होने सकती है. बारिश के साथ साथ यहां बादल गरजने और बिजली गिरने की भी घटनाएं देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात भी हो सकता है.