नोएडा : International womens day 2020 यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्रेटर नोएडा के दो मेट्रो स्टेशन सेक्टर 76 और परी चौक को गुलाबी स्टेशन की सौगात मिलने जा रही हैं. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी कहती हैं, ये ‘स्टेशन महिलाओं के अनुकूल हैं. इनमें बेबी-फीडिंग रूम, डायपर बदलने की सुविधा और एक चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं होंगी.

इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के सभी मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त में सेनेटरी पैड बांटने की तैयारी चल रही है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने बताया कि एक्वा लाइन के सभी 21 स्टेशनों पर 8 मार्च से सभी महिलाओं के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड मिलेंगे. वहीं NMRC इन दोनों स्टेशनों पर पूरी तरह से विमन स्टाफ रखने पर भी विचार कर रही है.

बता दें, हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इसके साथ ही महिला दिवस को हर साल अलग अलग थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल महिला दिवस की थीम ‘I am Generation Equality: Realizing Women’s Rights” है. इसका मतलब हैं. दुनिया का हर व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, समुदाय, लिंग या देश का क्यों न हो, सब बराबर हैं, खास तौर से महिलाएं.