UP News: बीजेपी नेता संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच द्वंद जारी, बात वकील के नोटिस तक पहुंची
अमरोहा: गजरौला में एक लेबर की सात साल की बेटी पर कुत्तों ने हमला (Dog Attack) कर दिया. आधे घंटे तक कुत्ते उसे नोचते रहे. गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत तो गई. बच्ची के इलाज करने वाले डॉक्टर के अनुसार कुत्तों ने बच्ची के पूरे शरीर पर काटा है. लेकिन गले पर गंभीर घाव होने के कारण उसकी मौत हो गई.
खेत पर अकेली थी बच्ची, तब किया हमला
बताया जा रहा है कि गजरौला के बहलोलपुर गांव में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले टिंकू की सात साल की बेटी दिव्यांशी अपनी मां के साथ खेत पर गई थी. मां भट्ठे पर लौट गई लेकिन दिव्यांशी खेत पर रही रह गई. जहां अकेली बच्ची पर कुत्तों ने हमलाकर दिया. बच्ची भागी लेकिन कुत्तों के झुंउ ने उस पर हमला करके गिरा दिया. बच्ची के चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास खेतों में मौजूद लोगों ने कुत्तों को भगाया. इसके बाद घायल बच्ची को सीएचसी ले गए.
गले में गहरे घाव होने से सांस नहीं ले पा रही थी बच्ची
सीएचसी से बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. बच्ची का इलाज करने वाले डॉक्टर के अनुसार गर्दन पर गहरे घाव होने के कारण बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसके चलते ही उसकी मौत हो गई. डीएम अमरोहा ने नगर पालिका क्षेत्र के अलावा देहात में भी हिंसक कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. पशुपालन विभाग को कुत्तों के हमलावर होने के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं.