By Elections: यूपी की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड सीट पर उपचुनाव का ऐलान, वोटिंग और रिजल्ट का डेट
Mathura News : जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा (उत्तर प्रदेश) के 13वें दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की कुल 19 गोल्ड और 19 सिल्वर मेडलिस्ट के साथ 4039 उपाधियां प्रदान की गयीं. 24 छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के अध्यक्ष प्रो अनिल सहस्रबुद्धे ने दीक्षांत संबोधन दिया.
Read Also : यूपी के गांवों में दौड़ेगी Ratan Tata की इस कंपनी की बसें, योगी सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर
कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल ने मुख्य अतिथि प्रो अनिल सहस्रबुद्धे को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. कुलपति प्रो फाल्गुनी गुप्ता ने विश्वविद्यालय की प्रगति के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर नीरज अग्रवाल, चीफ फाइनेंस ऑफीसर विवेक अग्रवाल, जीएलए के सीओई डॉ अतुल बंसल, डीन एकेडमिक प्रो अषीश शर्मा, गवर्निंग बॉडी के सदस्य राजेश गर्ग, कार्यपरिषद के सदस्य नरेंद्र अग्रवाल, जीएलए बजाज ग्रूप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.