Ayodhya Ram Mandir: राममंदिर जैसे-जैसे आकार ले रहा है वैसे-वैसे उसकी खूबसूरती निखरती जा रही है. भूतल पर साज सज्जा के क्रम में फर्श पर काम के साथ ही स्तंभों पर भी काम तेजी से चल रहा है. राममंदिर के भूतल का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब केवल साज है. अब सज्जा व स्तंभों के साथ ही यहां काम पूरा हो जाएगा. फिलहाल फर्श व स्तंभों का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. प्रथम तल का ढांचा पूरा करने में इंजीनियर जुटे हैं. बड़ी-बड़ी क्रेन से मंडपों को आकार दिया जा रहा है. दिसंबर के अंतिम हफ्ते तक भूतल प्रथम तल पूरा करने का लक्ष्य है.