UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी से मुलाकात की. सीएम राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी से मिलने का समय भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मांगा है. गौरतलब है के रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शपथ ली है. 72 सदस्यीय मंत्रिमंडल में यूपी से 10 मंत्री हैं.
शपथ ग्रहण के बाद की मुलाकात
सीएम योगी (Yogi Adityanath) पीएम के शपथ ग्रहण में रविवार को मौजूद थे. उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करके, उन्हें पुष्प गुच्छ सौंपा और बधाई दी. यूपी से राजनाथ सिंह तीसरी बार मंत्री बन रहे हैं. वो एक बार रक्षा मंत्री एक बार गृह मंत्री रहे हैं. इस बार उनको कौन से पोर्टफोलियो मिलता है इस का सभी को इंतजार है. सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 33 सीटें मिली हैं. वहीं 7 केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए हैं.
अपडेट हो रही है…