Lucknow Traffic Rules: लखनऊ, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लोगों को समझाने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है. ऐसे ही एक अनोखी पहल लखनऊ में की गई. यहां लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए सड़कों पर यमराज को उतारा गया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों तोड़ने वाले लोगों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज चौराहा पर सड़क पर अचानक पुलिस की जगह यमराज को देखकर लोग डर गए. यमराज ने बगैर हेलमेट और बागेर सीट बेल्ट पहने लोगों को रोककर सड़क सुरक्षा के नियम समझाए.