UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई. जबकि मां व एक बेटी घायल हो गए. परिवार आगरा से पश्चिम बंगाल (West Bengal News) वापस जा रहा था. तभी ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि परिवार पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान का निवासी था. वो आगरा घूमने आए थे और वापस लौट रहे थे.
वर्द्धमान के पानागढ़ में रहता है परिवार
पुलिस के अनुसार पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान पानागढ़ निवासी गुरनील सिंह, पत्नी राजपाल कौर, दो बेटियों असनूर और अरलीन के साथ आगरा घूमने गए थे. बुधवार रात को वो वापस लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी. जिससे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए. एंबुलेंस से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने गुरनील सिंह और बेटी असनूर को मृत घोषितकर दिया. राजपाल कौर और अरलीन को इलाज के लिए कानपुर भेजा गया है. पुलिस ने गुरनील के पिता को दुर्घटना की जानकारी दे दी है.
अपडेट हो रही है…