लखनऊ: यूपी में कुछ दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव दिखेगा. ये बदलाव 12 फरवरी से दिखना शुरू होगा. हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद बारिश का भी पूर्वानुमान है. उधर गुरुवार को मौसम साफ होने के बावजूद बर्फीली हवाओं से ठंड बरकरार रही. मौसम विभाग का कहना है कि 50 किलोमीटर की प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली. शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. गुरुवार को मेरठ में सबसे कम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: आजम खां, पत्नी, बेटों सहित 14 लोगों पर शत्रु संपत्ति कब्जा करने के मामले में आरोप तय, 23 फरवरी को सुनवाई