LokSabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कितने भी प्रयोग कर ले लेकिन उसका प्रयोग सफल नहीं होने वाला है और अब उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सपा प्रमुख ने अयोध्या का एक दिवसीय दौरा किया. अखिलेश यादव ने अपने अयोध्या प्रवास के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर सपा कार्यकर्ताओं और पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और 2024 में सपा और उसके सहयोगियों की ऐतिहासिक जीत की बात की.. यह पूछे जाने पर कि क्या वरुण गांधी सपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं, इस सवाल पर अखिलेश ने सीधे जवाब देने की बजाय कहा, ”सपा उसी को मैदान में उतारेगी जो कड़ा मुकाबला कर सके.” गौरतलब है कि पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी किसानों समेत अनेक मुद्दों पर मुखर रहे हैं. ऐसे में यह भी कयास लगने लगा कि गांधी अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी पार्टी सपा के उम्मीदवार हो सकते हैं.