Varun Gandhi in Pilibhit: एक दिवसीय पीलीभीत दौरे के दौरान बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने शायराना अंदाज अपनी ही सरकार पर बोला हमला कहा- “तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी. मिला आटा, दाल, और चना” उन्होंने कहा जय श्री राम, भारत माता की जय, क्‍या इन नारों से बुनियादी समस्‍याओं का समाधान होगा या नीत‍िगत सुधार से नई नौकरी की आप बात करते हो लेकिन रिक्त पदों को लेकर सब मौन हैं. जो पैसे बचेंगे, वह फिर से चुनाव में आटा, दाल और चना बांटने में काम आएंगे. बेरोजगार पांच-पांच बार आवेदन करते हैं, लेकिन हर बार पेपर लीक हो जाता है.