मुख्य बातें

UP Weather Live: उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य में नई दिल्ली से सटे एनसीआर में बारिश और हवाओं के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार सुबह यहां तेज हवाओं के साथ काले बादलों ने डेरा डाला रखा है. कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो रही है. इस वजह से पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं लखनऊ में भी बारिश हो रही है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.