UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
मुख्य बातें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी और यहां से सीधे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ जाएंगी. यहां दीक्षांत समारोह में 16 मेधावियों को अपने हाथों मेडल देंगी. करीब 55 मिनट तक समारोह में शामिल होने के बाद वे सर्किट हाउस आएंगी. यहां विश्राम और भोजन के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. वाराणसी में हाई अलर्ट है.