मुख्य बातें

UP Weather Forecast LIVE: यूपी में मौसम में गर्मी और सर्दी का सिलसिला जारी है. दिन में धूप निकलने के बाद रातें सर्द हो रही हैं. धूप के तेवर नरम बने हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पूर्वी हवाओं की वजह से दो दिनों तक सिहरन में इजाफा होगा. इस वजह से अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड ज्यादा प्रभावी नजर आएगी. वहीं 1 नंवबर से एक बार फिर पछुआ हवाओं के चलने की वजह से से गर्मी में इजाफा दर्ज किया जाएगा. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से 30 और 31 अक्तूबर को पूर्वी हवाएं पूरे प्रदेश में सक्रिय रहेंगी.