UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
मुख्य बातें
UP Budget 2023 Live Updates: योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश किया. इसका आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये है. इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में कहा कि जीएसडीपी में वृद्धि की दर 19 प्रतिशत अनुमानित है. वर्ष 2017 के पूर्व, प्रदेश की बेरोजगारी दर 14.4 प्रतिशत थी, आज यह घटकर लगभग 4.2 प्रतिशत हो गयी है. यह प्रदेश की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. बजट में छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए 3,600 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है.