UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
UP Weather Update: यूपी में उमस के कहर से लोग परेशान हैं. एक तरफ जहां मानसून की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लग गई है, वहीं दूसरी तरफ धूप निकलने की वजह से मौसम में उमस और ज्यादा प्रभावी है. सुबह और दोपहर के अलावा रात में भी चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. लोग पसीने से लथपथ हो रहे हैं. मौसम में आर्द्रता का अधिकतम स्तर 89 तक पहुंच गया है. फिलहाल सितंबर के दूसरे सप्ताह में भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग ने रविवार के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में इसके बाद 4, 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
मौसम विभाग ने इस तीन दिनों में पूर्वांचल में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की बहुत संभावना जताई है. इसके बाद 7 और 8 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों और पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. इस तरह फिलहाल 8 सितंबर तक प्रदेश में आंशिक तौर पर बारिश की स्थिति बनी हुई है.
मौसम की ताजा परिस्थितियों के मुताबिक औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के साथ चल रहा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले 24 घंटे के दौरान 1-2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है. इसके बाद अगले दो दिन तक 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में अगले चार दिनों तक कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं.