मुख्य बातें

UP Weather Live UPdate News: उत्‍तर प्रदेश के सभी 75 ज‍िलों में आज बारिश हो रही है. मौसम व‍िभाग ने यूपी के सभी जिलों में भारी बार‍िश को लेकर अलर्ट जारी क‍िया है. प्रदेश के 50 से अध‍िक ज‍िलों में गुरुवार से ही बा‍र‍िश का स‍िलस‍िला जारी है. बार‍िश से लोगों को गर्मी से राहत म‍िली. मौसम व‍िभाग ने ब‍िजली ग‍िरने की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की है.