UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
मुख्य बातें
UP Weather Live: यूपी के मौसम में उतार चढ़ाव की स्थिति लगातार जारी है. मार्च में बारिश और ओलावृष्टि के बाद अप्रैल में भी बारिश और धूप के बीच आंखमिचौली जारी है. प्रदेश के कुछ संभागों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं कुछ जगह पर तेज हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. जबकि अधिकांश हिस्से में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद कुछ क्षेत्रों में उसका असर यूपी में देखा जा सकता है. पूर्वी उत्तरी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.