मुख्य बातें

UP Weather Live: यूपी में मौसम बदल गया है. लखनऊ में हुए इस बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. हवाएं चलने की वजह से हल्की ठंड का एहसास बना हुआ है. दोपहर बाद पहले तेज आंधी चली और फिर जमकर बादल बरसे. इससे मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में अधिकतम 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को भी प्रदेश में बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना है. इसके साथ ही आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.