UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नागरियों को पलभर में पुलिस, मेडिकल और अग्निशमन संबंधी मदद उपलब्ध कराने के लिए संचालित ‘डायल 112’ की सेवा सोमवार को अचानक बाधित हो गई. यूपी पुलिस के ‘डायल 112’ मुख्यालय के बाहर कर्मचारियों ने धरना देना शुरू कर दिया. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज स्थित 112 के कार्यालय पर जोरदार हंगामा खबर लिखे जाने तक जारी था. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल महिला नकम्युनिकेशन आफिसर इस बात से खफा हैं कि संविदा पर होने के कारण उनको हटाया जा रहा है. इन महिला कर्मियों को अचानक नौकरी से हटा दिया गया है. अपनी मांगों को लेकर ‘डायल 112’ मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहीं इन आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के प्रति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सहानुभूति प्रकट की है.
उप्र में भाजपा सरकार का अपराध के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ इसलिए ज़ीरो हो गया है क्योंकि उप्र की भाजपा सरकार ‘डायल 100’ तक को उनका वेतन नहीं दे पा रही है, जिससे मजबूर होकर कर्मियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 6, 2023
सवाल ये है कि प्रदेश का ख़ज़ाना कौन खा जा रहा है। अब इस घपले-घोटाले की… pic.twitter.com/R2jT4OcoJX
बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया “एक्स ” पर पोस्ट कर लिखा- उप्र में बीजेपी सरकार का अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ इसलिए जीरो हो गया है क्योंकि उप्र की बीजेपी सरकार ‘डायल 100’ तक को उनका वेतन नहीं दे पा रही है, जिससे मजबूर होकर कर्मियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है. सवाल ये है कि प्रदेश का खजाना कौन खा जा रहा है. अब इस घपले-घोटाले की शिकायत किस ‘डायल 100’ पर की जाए. वेतन न देकर, कम से कम दिवाली पर तो भाजपा सरकार लोगों के घरों में अंधेरा न करे.” धरने पर बैठी कुछ महिला कर्मचारियों ने बताया कि हम पिछले 4 साल से काम कर रहे हैं लेकिन सैलरी नहीं बढ़ रही है. उनकी मांग है कि सैलरी को 12 हजार से बढ़ाकर 18 हजार कर दिया जाए. दिवाली से पहले ऑफर लेटर दे दिया जाए.