UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने वंदना मिश्रा को लखनऊ से मेयर प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा काजल निषाद को गोरखपुर से, अयोध्या से डॉ. आशीष पांडेय, मेरठ से सीमा प्रधान, इलाहाबाद से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रघुवीर चौधरी, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है. दे रात समाजवादी पार्टी ने सूची जारी की है.
उधर कांग्रेस ने भी वाराणसी और कानपुर से अपने पत्ते खोल दिये हैं. वाराणसी से अनिल कुमार श्रीवास्तव और कानपुर से अशनी अवस्थी को मेयर का टिकट दिया गया है.