UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
UP Nikay Chunav: गोरखपुर, समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी काजल निषाद ने सर माउंट स्कूल में (जीडीए ऑफिस के पास) आज अपना मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि देखिए मैंने मतदान कर दिया है आप लोग भी घर से निकल कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें. यह बहुत जरूरी चीज है जी आपका हक आपका अधिकार है. क्योंकि हमारे यहां राजतंत्र नहीं है लोकतंत्र है.राजतंत्र हम अपने नेता को नहीं चुन पाएंगे.लेकिन लोक तंत्र में हम अपने नेता को चुन सकते है जो हमारी सेवा कर सके काम कर सके. हमारे शहर को जो सुंदर कर सकें सारी सेवाएं हमें दे सकें. इसीलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए और वह हमें करना पड़ेगा