UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
UP Nikay Chunav: लखनऊ. नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से टिकट न मिल पाने से बड़ी संख्या में असंतुष्ट और नाराज कार्यकर्ता बागी प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. कार्यकर्ताओं की बगावत से भाजपा चौतरफा जूझ रही है. प्रदेश के सभी हिस्सों में चुनाव मैदान में बागियों की मौजूदगी ने पार्टी के सामने चिंता के साथ चुनौती भी पैदा कर दी है. पार्टी बगावत की आग को बुझाने में जुट गई है. बागियों को मनाने की जिम्मेदारी विधायकों , सांसदों , प्रभारी मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपी गई है. सत्ताधारी भाजपा में टिकट के ख्वाहिशमंदों के बीच जबर्दस्त मारामारी थी. टिकट वितरण में , एक अनार , सौ बीमार ‘ वाली स्थिति से जूझ रही भाजपा ने इसी वजह से दोनों चरणों में नामांकन की समयसीमा खत्म होने से बमुश्किल 24 घंटे पहले ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की.