UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: यूपी (UP News) सरकार होली पर महिलाओं को एक-एक गैस सिलेंडर फ्री देगी. लगभग 1.75 करोड़ लोगों को इससे फायदा मिलने की उम्मीद है. सरकार ने त्योहारों पर फ्री गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. इसके तहत दीपावली पर एक सिलेंडर फ्री दिया जा चुका है. अब होली पर सरकार दूसरा सिलेंडर देगी. योगी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत साल में 2 सिलेंडर मुफ्त में देने का निर्णय किया था. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने 10 नवंबर 2023 को योजना की शुरुआत करते हुए लाखों उज्जवला लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी की धनराशि भेजी थी.
अब तक 1.31 करोड़ सिलेंडर दिए गए
यूपी सरकार ने साल में दो फ्री सिलेंडर देने के लिए 2312 करोड़ रुपये बजट की व्यवस्था की है. इसमें दीपावली पर 80.30 लाख लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर दिया गया था. अब होली पर भी फ्री सिलेंडर दिया जाएगा. अब तक 50.87 लाख लाभार्थियों को सिलेंडर दिया जा चुका है. इस तरह अब तक कुल 1.31 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर की सुविधा मिल चुकी है. सरकार इस योजना के तहत सिलेंडर की कीमत सब्सिडी के रूप में खातों में देती है.