UP News: पश्चिम बंगाल की डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में यूपी के जूनियर डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन
UP News: पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में सोमवार से लखनऊ के तीन चिकित्सा संस्थानों में हड़ताल पर हैं. हालांकि ट्रॉमा और इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/up-news-kgmu-doctor-strike-1024x576.jpg)
लखनऊ: यूपी (UP News) के चिकित्सा संस्थानों के चार हजार डॉक्टरों ने कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दरिंदगी के विरोध में प्रदर्शन किया. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर केजीएमयू लखनऊ में जूनियर डॉक्टरों ने प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण इमरजेंसी व ट्रॉमा को छोड़कर ओपीडी व अन्य सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रही. कई अन्य संस्थानों में भी कार्य बहिष्कार की सूचना है. इसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन के बाद लगभग सभी संस्थानों में कार्य शुरू हो गया.
घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग
रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन यूपी के पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल महिला चिकित्सक के साथ हुई विभत्स घटना के मामले की सीबीआई जांच कराने, देश भर के सभी चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की मांग की है. इसके अलावा सरकार से मांग की है कि वो तत्काल हस्तक्षेप करे और केंद्रीय चिकित्सा सुरक्षा अधिनियम को लागू करके देश भर में डॉक्टरों की सुरक्षा संबंधी चिंता को दूर करें.
मेडिकल कॉलेज में हुआ प्रदर्शन
यूपी में कानपुर देहात, जालौन मेडिकल कॉलेज, कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट लखनऊ, रिम्स सैफई, झांसी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने काम ठप करके प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला. सभी जूनियर डॉक्टर पश्चिम बंगाल में हुई घटना की सीबीआई जांच और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं.
Also Read: मेरी बेटी थी…. जूनियर डॉक्टर की मौत के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने उठाया बड़ा कदम
Also Read: जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन के बीच ममता सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Also Read: दुष्कर्म और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है पुलिस