UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: मौरंग लदा डंपर बेकाबू होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुस गया. इससे झोपड़ी में सो रहे पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई. एक सात साल की बेटी इस दुर्घटना में बाल-बाल बची है. बताया जा रहा है कि महिला आठ माह की गर्भवती भी थी.
टाइल्स कारीगर था मृतक, परिवार सहित रहता था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या हाईवे (Ayodhya Highway Truck Accident) पर बीबीडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक मौरंग लदा डंपर अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुस गया. इससे वहां सो रहे बाराबंकी के जैतपुर निवासी उमेश (35), उसकी पत्नी नीलम (32), बेटे गोलू (4), सनी (13) की दबने से मौत हो गई. इस हादसे में सात की बेटी वैष्णवी बच गई. सभी झोपड़ी में सो रहे थे. पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार किया है. उमेश टाइल्स लगाने का कार्य करता था और वहीं झोपड़ी डालकर रहता था. उमेश के भतीजे धरम सिंह ने इस दुर्घटना की एफआईआर दर्ज कराई है.