UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
लखनऊ: यूपी में विधान सभा उप चुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मंत्रियों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है. 10 सीटों उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की. उनके क्षेत्र का हाल जाना. इसके बाद उन्हें उप चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए.
मंत्रियों को क्षेत्र में रात्रि विश्राम के निर्देश
उत्तर प्रदेश बीजेपी की कार्य समिति की बैठक के समय से चल रही बयानबाजी और संगठन में बदलाव की कयासबाजी के बीच सीएम योगी ने अगला लक्ष्य तय कर दिया है. उन्होंने सभी मंत्रियों को हफ्ते में दो दिन विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में रात्रि विश्राम के निर्देश दिए हैं. सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वो जब तक चुनाव न हो जाए, रात्रि विश्राम जारी रखें. सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है.