UP By Election: यूपी उपचुनाव बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए बड़ा झटका, एक-एक वोट को तरसे BSP उम्मीदवार
मुख्य बातें
यूपी निकाय चुनाव Live: उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में 4 मई दिन गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शाम 6 बजे के बीच में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सभी उम्मदवारों का भाग्य EVM और मत पेटी में बंद हो गया. 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. बता दें कि 4 मई को पहले चरण में सहारनपुर, आगरा, झांसी, मुरादाबाद, प्रयागराज, देवीपाटन, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों में मतदान कराया गया. आज 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग किया. निकाय चुनाव से जुड़ी हर पल की खबर के लिए पढ़ते रहे प्रभात खबर डिजिटल..